बेतिया के चनपटिया में मिलावटी सरसों तेल की बिक्री के मामले में प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार देर रात एक बार फिर कार्रवाई की है। जांच प्रक्रिया को लेकर उत्पन्न संदेह दूर करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने संबंधित दुकान और तेल मिल से दोबारा सरसों तेल के सैंपल लिए। इस दौरान सील की गई दुकान को खोलने और सामान बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय लोगों और व्यवसायियों ने विरोध शुरू कर दिया, जिससे बाजार में तनाव की स्थिति बन गई। इससे पहले बीते शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चनपटिया बाजार में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में सरसों तेल जब्त किया था। मिलावट की आशंका पर दो प्रतिष्ठानों को सील किया गया था। जांच को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम दोबारा बाजार पहुंची और सील की गई दुकान से पुनः सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की। आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया दुकान खोलने की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि जब तक पहले लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक दुकान का सील तोड़कर दोबारा सैंपल लेना नियमसंगत नहीं है। साथ ही यह सवाल भी उठाया गया कि बिना किसी न्यायालयीय आदेश के सील कैसे खोली गई और पहले भेजे गए सैंपल का क्या हुआ। काफी देर तक बहस और हंगामे की स्थिति बनी रही स्थिति बिगड़ती देख मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी कमलकांत सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदामा चौधरी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक बहस और हंगामे की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोबारा सैंपल लेने की प्रक्रिया पूरी कराई। इसके बाद नियमानुसार संबंधित दुकान को पुनः सील कर दिया गया। फूड सेफ्टी मित्र सौरभ कुमार ने बताया कि नए सैंपल को भी जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। दोनों सैंपल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने तक दुकान सील रहेगी।
https://ift.tt/EVHP7h6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply