मिर्जापुर में सोमवार को साइकिल से जा रहे किशोर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक परिवार का इकलौता बेटा बताया जा रहा है। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के नखरा गांव का है। हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिससे कुछ देर के लिए मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घायल ट्रक चालक को भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को सीज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/unGViRA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply