DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मिर्जापुर में छठ महापर्व का खरना मनाया गया:श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर छठी मैया को नमन किया

मिर्जापुर में सूर्य उपासना के महापर्व छठ का दूसरा दिन श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। रविवार को व्रतधारिणी महिलाओं ने खरना का व्रत पूर्ण किया, जिसके साथ ही 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत हो गई। दिनभर निर्जला उपवास रखने के बाद शाम को गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद तैयार किया गया। यह प्रसाद परिवारजनों में वितरित किया गया। नगर के धुंधी कटरा में बड़ी संख्या में भक्तजन एकत्रित हुए। उन्होंने पूजन-अर्चन के बाद भजन-कीर्तन और ढोल-ताशे की धुनों पर नृत्य कर छठी मैया को नमन किया। घरों और घाटों पर छठ गीतों की मधुर ध्वनि गूंजती रही। सोमवार की शाम को श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर सूप, नारियल, केला, गन्ना, ठेकुआ और प्रसाद की टोकरी लेकर घाटों की ओर प्रस्थान करेंगी। गंगा घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी गोवा लाल व्यवस्थाओं में लगे हैं। मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन होगा। भक्तजन परिवार की सुख-समृद्धि और समाज के कल्याण की प्रार्थना करेंगे। प्रशासन द्वारा घाटों की साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। इस अवसर पर सुनीता सेठी, सुषमा सेठ, किरण मिश्रा, पूजा खन्ना, सोनी खत्री, मानसी टंडन, आरती खत्री, मीरा देवी, राधा त्रिपाठी, पुष्पा केशरवानी, नीरा सोनी, आशीष खत्री, रवि खत्री, गोलू खत्री सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


https://ift.tt/nCsSbGY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *