दरभंगा-मिथिला स्टूडेंट यूनियन की विश्वविद्यालय कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक सम्पन्नएक लाख सदस्यता अभियान को जन–आंदोलन के रूप में चलाने का संकल्प दरभंगा:-मिथिला स्टूडेंट यूनियन की विश्वविद्यालय कार्यकारिणी की एक विस्तारित एवं महत्वपूर्ण बैठक विश्वविद्यालय परिसर में विवि अध्यक्ष अनीश चौधरी के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाना, छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर रणनीति तय करना तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना रहा। बैठक में सर्वसम्मति से संगठन द्वारा प्रस्तावित “एक लाख सदस्यता अभियान” को पूरे विश्वविद्यालय क्षेत्र में जन–आंदोलन के रूप में जोर–शोर और सुनियोजित तरीके से चलाने का निर्णय लिया गया। अभियान को समयबद्ध, अनुशासित और प्रभावी बनाने के लिए अलग–अलग टीमें गठित कर जिम्मेदारियाँ सौंपने पर भी सहमति बनी। बैठक में एमएसयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या भूषण एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उदय नारायण झा की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही विश्वविद्यालय सचिव शिवम प्रताप सिंह, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन झा, विवि कोषाध्यक्ष नारायण मिश्रा सहित विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या भूषण ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन केवल एक संगठन नहीं, बल्कि मिथिला के छात्र–छात्राओं के अधिकारों की मजबूत आवाज है। उन्होंने शिक्षा की गिरती गुणवत्ता, परीक्षा–परिणाम में अनावश्यक विलंब, रोजगार और छात्र कल्याण से जुड़े मुद्दों पर लगातार संघर्ष जारी रखने की बात कही।विवि अध्यक्ष अनीश चौधरी ने कहा कि एक लाख सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन की पहुंच विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और छात्रावास स्तर तक सुनिश्चित की जाएगी तथा छात्रों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन आज मिथिला का एक प्रमुख छात्र संगठन बन चुका है, जो छात्रों के हक–हुक़ूक, सम्मान, शिक्षा सुधार, रोजगार और क्षेत्रीय अधिकारों के लिए निरंतर संघर्षरत है। बैठक का समापन संगठन की एकता, संघर्ष और संकल्प को और मजबूत करने के आह्वान के साथ किया गया। इस अवसर पर आदर्श रॉय, अमित शांडिल्य, आनंद पासवान, रजनीश कुमार, शिवम झा, मुस्कान कुमारी, शुभम ठाकुर, आदित्य कुमार, आर्यन कुमार, प्रिंस कुमार, अमरनाथ ठाकुर, सचिन कुमार, कुंदन भारती, सुदर्शन झा, प्रतीक सत्संगी, एम.डी. सेराज, मनीष कुमार, रोहित ठाकुर, अंकित झा एवं कमलेश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।
https://ift.tt/qeUlLhT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply