भास्कर न्यूज| बेगूसराय जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बेगूसराय के एडीआर भवन में मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम बच्चों की रचनात्मकता और सांस्कृतिक विरासत के शानदार संगम में बदल गया। आयोजन की अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता सुबोध कुमार झा ने की। उन्होंने कार्यक्रम के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, न्यायाधीश करुणा निधि प्रसाद आर्य के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में राजकीय कृत मध्य विद्यालय अनुसूचित पोखरिया, बालिका होम बेगूसराय और त्रिवेणी संस्थान के बच्चों ने पारंपरिक मिथिला शैली में पेंटिंग बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। रंगों की सुंदरता और विषयों की प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों को प्रभावित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंदा कुमारी, राजकीय कृत मध्य विद्यालय, पोखरिया, द्वितीय स्थान खुशी, बालिका होम बेगूसराय, तृतीय स्थान स्नेहा सिंह, त्रिवेणी संस्थान को मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए। पुरस्कार वितरण न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्य, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कविता कुमारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रंजन कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. नलिनी रंजन सिंह तथा एलएडीसी चीफ अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सचिव करुणानिधि प्रसाद आर्य ने कहा कि नालसा और बालसा के निर्देश पर बच्चों को आत्मविश्वास और रचनात्मकता से जोड़ने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कविता कुमारी और एसीजेएम रंजन कुमार ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान चुनना बेहद कठिन काम था, क्योंकि हर बच्चे की कला अपनी जगह शानदार थी। डॉ. नलिनी रंजन सिंह ने बच्चों को देश की धरोहर बताते हुए कहा कि “आपकी रचनात्मकता मिथिला संस्कृति की पहचान को और मजबूत करती है। मौके पर बालिका होम की नेहा कुमारी, सुभाष कुमार, डीएलएसए के उदय कुमार, सौरभ कुमार, संगम मिश्रा, शशि कुमार, शैलेश कुमार, प्रभात सिन्हा, प्रमोद रजक, अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
https://ift.tt/eZEjIJF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply