भास्कर न्यूज | पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र के नौवाडीह पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 6 स्थित बलुआ नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हरिजन में मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को अंडा की जगह सड़े सेब दिए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर विद्यालय के बच्चों एवं बच्चियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मामले की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय पहुंच गए और सड़े सेब देखकर विद्यालय प्रबंधन पर नाराजगी जताई। बच्चों का आरोप है कि पिछले लगभग तीन महीनों से विद्यालय में शुक्रवार को मिलने वाला अंडा नहीं दिया जा रहा है। छात्रों का कहना है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निरुपम कुमारी द्वारा यह कहकर अंडा देना बंद कर दिया गया कि अंडे का रेट बढ़ गया है। शुक्रवार को जब बच्चों को मिड-डे मील के साथ सेब दिया गया तो वह सड़ा हुआ था। अभिभावकों ने कहा कि ठंड के मौसम में सड़े फल खिलाने से बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापिका शैल देवी ने बताया कि विद्यालय में कुल तीन शिक्षक पदस्थापित हैं जिनमें से दो अवकाश पर हैं। व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापिका द्वारा निभाई जाती है।
https://ift.tt/FoGfVCA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply