सीतामढ़ी के मेजरगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय अखरडीहा में मध्याह्न भोजन योजना के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितता सामने आई है। शिक्षा विभाग ने इस पर सख्त कार्रवाई की है। जांच में बच्चों की वास्तविक उपस्थिति से अधिक संख्या दर्शाकर MDM राशि की अधिक निकासी का खुलासा हुआ है। DPO स्थापना सह मध्याह्न भोजन योजना मनीष कुमार सिंह ने स्कूल के प्रिंसिपल पर 73,564 रुपए 20 पैसे का आर्थिक दंड लगाया है। जिला समन्वयक, मध्याह्न भोजन योजना द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया कि स्कूल स्तर पर उपस्थिति पंजिका में हेराफेरी की गई। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कागजों में बच्चों की संख्या बढ़ाकर दिखाई गई, जबकि वास्तविक उपस्थिति कम थी। इसी फर्जी उपस्थिति के आधार पर MDM मद की राशि की अधिक निकासी की गई, जिसे गंभीर वित्तीय गड़बड़ी करार दिया गया है। संबंधित प्रिंसिपल से विभागीय स्तर पर स्पष्टीकरण मांगा गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित प्रिंसिपल से विभागीय स्तर पर स्पष्टीकरण मांगा गया था। हालांकि, प्रधानाध्यापक द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण विभाग को संतोषजनक नहीं लगा। यह जांच रिपोर्ट में उल्लिखित तथ्यों का खंडन करने में असफल रहा। विभाग ने इसे लापरवाही नहीं, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से की गई वित्तीय अनियमितता माना है, जिससे सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ। प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में कार्रवाई की गई स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने और परिवर्तन मूल्य की राशि के दुरुपयोग को गंभीरता से लेते हुए प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि मध्याह्न भोजन जैसी संवेदनशील योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्रवाई से जिले के अन्य विद्यालयों को भी यह संदेश दिया गया है कि MDM योजना में पारदर्शिता और ईमानदारी से समझौता करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।
https://ift.tt/NV9RBsX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply