मिडिल ईस्ट में शांति होगी…गाजा पीस प्लान पर बोले ट्रंप- यह पूरे अरब जगत के लिए बड़ी बात

मिडिल ईस्ट में शांति होगी…गाजा पीस प्लान पर बोले ट्रंप- यह पूरे अरब जगत के लिए बड़ी बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (स्थानीय समय) को कहा कि गाजा शांति योजना में बदलाव की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि सभी इसके पक्ष में हैं. व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान, जब ट्रंप से गाजा योजना के बारे में पूछा गया कि क्या इसमें कोई बदलाव होने वाला है, तो उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में सभी जरूरी बातें तय कर ली जाएंगी.

ट्रंप ने कहा कि हमारे पास बहुत कम विकल्प हैं, हमें लचीलेपन की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी इस पर लगभग सहमत हैं, लेकिन कुछ बदलाव तो होते ही रहेंगे. लेकिन हमास की योजना, मैं आपको बताता हूं, अद्भुत है.

3,000 सालों में यह पहली बार होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मिडिल ईस्ट में शांति होगी और 3,000 सालों में यह पहली बार होगा. इसलिए, मैं इसका एक बड़ा हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. वे वर्षों से इस योजना के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हम बंधकों को लगभग तुरंत वापस ले लेते हैं. अभी बातचीत चल रही है. इसमें शायद कुछ दिन लगेंगे और लोग इससे बहुत खुश हैं.

मुस्लिम जगत के लिए एक बड़ी बात

ट्रंप ने कहा कि यह इजराइल के लिए और सभी के लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि यह पूरे अरब जगत और मुस्लिम जगत के लिए एक बड़ी बात है. व्हाइट हाउस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस वीकेंड हमास और दुनिया भर के देशों (अरब, मुस्लिम और अन्य सभी) के साथ बंधकों को रिहा करने, गाजा में युद्ध को खत्म करने, लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मिडिल ईस्ट में शांति की लंबे समय से मांग की जा रही थी, इस बारे में बहुत सकारात्मक चर्चा हुई है.

गाजा से सभी बंधकों की रिहाई की घोषणा की जाएगी: नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गाजा से सभी बंधकों की रिहाई की घोषणा आने वाले दिनों में कर दी जाएगी.वहीं, आज मिस्र में हमास के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत होनी है, जिसमें युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका की नयी योजना पर चर्चा होगी. नेतन्याहू ने शनिवार देर रात एक संक्षिप्त बयान में कहा कि उन्होंने तकनीकी मामलों को अंतिम रूप देने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र भेजा है.

उन्होंने यह भी कहा, हमारा लक्ष्य है कि इन बातचीत को कुछ ही दिनों के भीतर पूरा किया जाए. नेतन्याहू का यह बयान हमास द्वारा अमेरिकी योजना की कुछ शर्तों को स्वीकार करने की घोषणा के बाद आया है.राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के बयान का स्वागत किया, लेकिन शनिवार को चेतावनी दी कि हमास को जल्दी कदम उठाना होगा, नहीं तो सारी संभावना खत्म हो जाएगी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/d7pZRnj