दरभंगा में मारवाड़ी महाविद्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक सीताराम सहनी का 20 नवंबर 2025 को आकस्मिक निधन हो गया। वे लंबे समय से महाविद्यालय से जुड़े थे। सहनी ने 16 फरवरी 2002 को महाविद्यालय में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। उन्होंने निष्ठा, ईमानदारी और तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उनका निधन हृदय गति रुक जाने के कारण हुआ। उनके असामयिक निधन से महाविद्यालय परिवार में शोक की लहर है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 25 नवंबर 2025 को एक शोक सभा आयोजित की गई। इसमें महाविद्यालय के बर्सर डॉ. अवधेश प्रसाद यादव, शिक्षक संघ के सचिव डॉ. अरविंद झा, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सुभाष कुमार सुमन, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. अनिरुद्ध, डॉ. गजेंद्र भारद्वाज, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. सुषमा भारती, डॉ. फारुख आज़म, डॉ. रवि राम, डॉ. पूजा यादव, डॉ. आशुतोष कुमार, श्रीमती अनीता सिन्हा, श्री आनंद शंकर, श्रीमती अनु, आयुष और पुकार सहित कई अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/DJNezPx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply