पूर्णिया में खेत में जहरीले कीटनाशक का छिड़काव करने का विरोध करना एक परिवार पर भारी पड़ा। पड़ोसी ने एक ही परिवार के 5 लोगों पर लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से घर में घुसकर हमला कर दिया। इसमें एक ही परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना जानकीनगर के चकमका थाना क्षेत्र के नौलखी मिलिक वार्ड 10 की है। जख्मी लोगों में चकमका के नौलखी मिलिक वार्ड 10 निवासी त्रिभुवन यादव (35) और उनकी पत्नी रंजू देवी (30), पिता दुखा यादव (65) और मां जितनी देवी (60) के अलावा कॉन्वेंट की शिक्षिका मधु कुमारी (18) शामिल हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया है, जहां दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। गोभी की खेत में जहरीले कीटनाशक का छिड़काव करने से मना किया था जानकारी देते हुए घायलों ने बताया कि त्रिभुवन यादव का घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर फूलगोभी का खेत है। वहीं सटे हुए खेत में पड़ोसी भिखारी यादव पक्ष जहरीले कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। कीटनाशक का धुआं हवा के जरिए फैलकर उनकी फसल को नुकसान पहुंचा रहा था। इसको लेकर परिवार ने विरोध जताया। विवाद बढ़ने पर आरोपी पक्ष मौके से वापस लौट गया, लेकिन कुछ देर बाद 7-8 लोगों का समूह लाठी डंडा और लोहे का रॉड लेकर त्रिभुवन के घर में घुस आया और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पड़ोसियों ने घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो बना रही मधु कुमारी के ऊपर भी लोहे के रॉड से कई वार किए, जिससे उसके सर में गंभीर चोट आई और वो सभी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला बोली- चीखने चिल्लाने पर भी नहीं छोड़ा घायल रंजू देवी ने कहा कि हमलावरों का इरादा जान से मारने का था। लोहे के रॉड से सिर और पीठ पर वार किया गया। सब लोग चीख रहे थे, फिर भी किसी ने नहीं छोड़ा। पीड़ित परिवार का कहना है कि इससे पहले भी पड़ोसियों ने उनके ऊपर कई बार जानलेवा हमला और मारपीट किया है इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की है। ग्रामीणों के अनुसार दुखा यादव और भिखारी यादव के बीच गांव की जमीन को लेकर पिछले 10 वर्षों से विवाद चल रहा है। कई बार पंचायत भी हो चुकी है लेकिन मामला निपटा नहीं। इधर मारपीट में घायल लोगों को गंभीर हालत में GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के मीडिया प्रभारी त्रिभुवन यादव और लवकुश यादव अस्पताल पहुंचे। परिजनों से घटना की जानकारी ली और इलाज व एक्सरे में मदद की। पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी। जानकारी देते हुए चकमका थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। घायल पक्ष को इलाज के बाद थाने में आवेदन देने को कहा गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/AY34MCZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply