पूर्णिया के सरसी में मामूली विवाद में हुई मारपीट और फायरिंग मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एक देसी कट्टा और खोखा बरामद हुआ है। पकड़े गए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मारपीट और फायरिंग से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में आरोपी पक्ष के लोगों को मारपीट करते और सरेआम फायरिंग करते देखा जा सकता है। समूचे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी के बाद पुलिस हरकत में आई, आरोपियों को दबोचा गया। घर पहुंचकर धमकाया, कट्टा से फायरिंग एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि सरसी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले कृष्ण नंदन झा ट्रैक्टर से बांस ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में चितरंजन साह अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहे थे। ट्रैक्टर को साइड देने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी। विवाद उस समय शांत हो गया, लेकिन दोबारा इसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया। अगले दिन संक्रांत उर्फ मालिक झा, सुमन सौरभ दोनों अपने पिता कृष्णानंद झा और दोस्त अंनत कुमार ठाकुर, अंकित कुमार के साथ चितरंजन साह के घर पहुंचा और उन्हें धमकाने लगे। इस दौरान एक युवक ने देसी कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरसी थाना की पुलिस ने सभी आरोपियों को कस्टडी में लिया। तलाशी में इनके पास से एक देशी कट्टा, एक खोखा और दो बाइक बरामद की गई है। पांचों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/lCNjZ1M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply