भास्कर न्यूज |कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी गांव निवासी अजय चौपाल ने मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी गांव के ही हालखोरी दास, उड़िया देवी, ढोलू दास सहित दस नामजदों के विरुद्ध कमतौल थाना में दर्ज करवाई है। आरोप लगाया है कि 18 दिसंबर को दिन में मर्चोरिया गाछी में ढोलू दास ने उसके दस वर्षीय पुत्र रुद्र कुमार उर्फ फ़ोलू को गांजा खरीद कर लाने के लिए कहा। उसके इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की। वह किसी तरह वहां से भाग कर घर आया और मां को इस घटना की जानकारी दी। शाम में जब लौटा तो पत्नी ने मुझे भी यह जानकारी दी। मैं सामाजिक पंचायत में मामले को रखने की बात बताते हुए नाश्ता करने लगा। तभी उपरोक्त नामजदों ने लाठी, डंडा, लोहे का रॉड आदि के साथ हमला कर उसका सिर फोड़ दिया और उसका दाहिना हाथ तोड़ बुरी तरह जख्मी कर दिया।
https://ift.tt/MFWrzxa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply