मायावती ने की BJP की तारीफ, कन्नौज में डिप्टी सीएम बोले- BSP सुप्रीमो ने किए विकास के काम, क्या 2027 के लिए राह हो रही तैयार?
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कांशीराम की पुण्यतिथि पर रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की तारीफ की थी. अब कन्नौज में एक कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मायावती की तारीफों के पुल बांधे हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम समाजवादी पार्टी पर हमलावर दिखे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मायावती की तारीफ करते हुए कहा ‘बहन जी ने लगातार राज्य के विकास के लिए काम किया है. बहन जी जो बोलती हैं सही बोलती हैं. आप सब जानते हैं जब-जब समाजवादी पार्टी सरकार में रही है गुंडे, बदमाश, माफिया, लुच्छे, लफंगे बढ़े हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपने लोगों से कहना चाहता हूं, सभी लोग एकजुटता के साथ कमल के साथ खड़े हो. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश को विकास के क्षेत्र में देश में नंबर 1 बनाने जा रही है.’
मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का किया है ऐलान
वैसे रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी गठबंधन का फायदा नहीं मिला है. ऐसे में मायावती द्वारा भाजपा की तारीफ करने के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. कुछ राजनीतिक लोगों का कहना है कि मायावती भाजपा को नाराज नहीं करना चाहती है. जिससे उनके राजनीतिक फायदे को नुकसान न हो. माना जा रहा है कि मायावती 2027 तक यह स्थिति बनाकर रखना चाहती है कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी, लेकिन उस समय राजनीतिक स्थिति को देखने के बाद वे अगला कदम उठाएंगीं.
अखिलेश ने एक तीर से लगाए दो निशाने
मायावती ने अपनी रैली के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. अपने एक घंटे के भाषण के दौरान मायावती सपा पर अंत पर हमलावर रहीं. इस पर अखिलेश ने बगैर मायावती का नाम लिए उन पर निशाना साधा है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक्स पर पोस्ट पर लिखा, ‘क्योंकि उनकी अंदरूनी सांठगांठ है जारी, इसीलिए वो हैं जुल्मकरनेवालों के आभारी’. जाहिर है अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में एक तीर से दो निशाने लगाए हैं. अखिलेश ने जहां मायावती पर बीजेपी पर सांठगांठ का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी पर भी हमला बोला है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Wso8N0w
Leave a Reply