खगड़िया के मानसी रेलवे मैदान में अमर शहीद धन्ना माधव नशा मुक्ति जागरूकता दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘नशा मुक्त भारत’ के बैनर तले आयोजित इस प्रतियोगिता का नेतृत्व संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने किया। यह प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी रही। 200 मीटर की इस दौड़ में प्रिंस कुमार (पिता मोहन यादव) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंकित कुमार (पिता सुनील राम) द्वितीय और आदित्य कुमार (पिता महेंद्र चौधरी) तृतीय स्थान पर रहे। शीर्ष तीन प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित किया गया, जबकि अन्य सभी धावकों को प्रमाण पत्र और पाठ्य सामग्री दी गई। मुख्य अतिथि इस्लामपुर, बंगाल के फुटबॉल कोच सुभाष दास और विशिष्ट अतिथि रामगढ़, झारखंड की फुटबॉल कोच निशा कुमारी तथा सिमरी बख्तियारपुर के फुटबॉलर गोलू रब्बानी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। मेडल और पाठ्य सामग्री राजमाता माधुरी देवी खेल प्रोत्साहन समिति, आवास बोर्ड खगड़िया द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। मुख्य अतिथि सुभाष दास ने धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि दौड़ लगाने से शरीर में ताजगी बनी रहती है और मन प्रसन्न रहता है। इस अवसर पर दौड़ निर्णायक और जिला फुटबॉल संघ के सचिव शंकर सिंह सहित कई धावक मौजूद थे। आयोजकों ने बताया कि अगले दिन अन्य समूहों के लिए दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
https://ift.tt/1siPvQG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply