खगड़िया जिले के नगर पंचायत मानसी के वार्ड नंबर छह स्थित एकनिया गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 24, 25 और 87 में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सामाजिक अंकेक्षण को लेकर बुलाई गई थी, जिसमें सहायिका, सेविका, वार्ड पार्षद और ग्रामीण शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता मानसी नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह के वार्ड पार्षद अखिलेश राज ने की। वार्ड पार्षद अखिलेश राज ने आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 24, 25 और 87 के संचालन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सेविका-सहायिकाओं को निर्देश दिया कि केंद्र खुलने पर साफ-सफाई, प्रार्थना और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। बच्चों की उचित देखभाल सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। पार्षद ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, 3 से 6 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण और किड्स समय पर दिलाए जाएं, तथा बच्चों का स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से किया जाए। ग्रामीणों को मिलने वाले लाभों के संबंध में भी निर्देश दिए गए। पार्षद ने कहा कि लाभार्थियों को चावल, दाल, सोयाबीन, तेल, नमक, मसाला और बच्चों का पोषण 25 दिनों तक उचित मापदंड के अनुसार वितरित किया जाए। साथ ही, सेविका-सहायिकाओं और बच्चों को ड्रेस में रहने का भी निर्देश दिया गया। यह बैठक मुख्य रूप से सामाजिक अंकेक्षण के उद्देश्य से ग्रामीणों के साथ आयोजित की गई थी। इस अवसर पर केंद्र संख्या 24 की सेविका सविता कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/P0ZaYUA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply