खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक सड़क दुर्घटना में बलहा पंचायत के वार्ड सदस्य श्रवण सदा की 65 वर्षीय मां अरहुला देवी की मौत हो गई। मानसी-बलहा पथ पर बलहा बस्ती गांव के बजरंगबली स्थान के समीप एक अज्ञात एसयूवी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। यह घटना शाम करीब छह बजे हुई जब अरहुला देवी सड़क पार कर रही थीं। बलहा बाजार से मानसी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार एसयूवी वाहन ने उन्हें रौंद दिया और मौके से फरार हो गई। कमर, हाथ और सिर की हड्डियां टूटी टक्कर इतनी भीषण थी कि अरहुला देवी की कमर, हाथ और सिर की हड्डियां टूट गईं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल भी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पहचान होने पर परिजनों को सूचित किया गया। मृतका के पुत्र वार्ड सदस्य श्रवण सदा ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन ने उनकी मां की जान ले ली। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व शिक्षक अमीर पासवान और लोजपा नेता प्रकाश पासवान ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। बलहा पंचायत के मुखिया राजेश भारती उर्फ पप्पू साह और वार्ड संघ के जिला कोषाध्यक्ष गुड्डू साह सहित दर्जनों ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। मुखिया राजेश भारती ने घटना की सूचना मानसी थाना और मानसी अंचलाधिकारी को दी। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की भी मांग की है। मानसी थाना पुलिस के एएसआई अप्पू कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है।
https://ift.tt/gLSm8R7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply