खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत बलहा पंचायत स्थित बलहा बाजार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजीव कुमार ने ‘सुशासन सप्ताह’ के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम में लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बीडीओ राजीव कुमार ने संवाद में बताया कि पंचायत के युवक-युवतियों के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इसके लिए जिले के हर प्रखंड और पंचायत में लगातार जॉब कैंप लगाए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को मौका मिल सके। उन्होंने वृद्धजनों को बिहार सरकार की वृद्धा पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। बीडीओ ने घोषणा की कि जिन वृद्धजनों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, उनके लिए सोमवार को बलहा बाजार में एक विशेष कैंप लगाया जाएगा। सभी पात्र लोगों से अपने दस्तावेज लेकर कैंप में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया गया। बीडीओ ने यह भी बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाए जाएंगे। इन चौपालों में लोगों को बिहार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी और उनके लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई जाएगी। राजीव कुमार ने बिहार सरकार की पारिवारिक लाभ योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना या सांप काटने जैसी घटनाओं में मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को इस योजना का लाभ मिलता है। इसके अतिरिक्त, 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना भी उपलब्ध है। मानसी जीविका के बीपीएम घनश्याम दीनबंधु ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से प्रखंड के सभी पंचायतों के हर वार्ड में जीविका दीदियों द्वारा महिला रोजगार योजना को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी सूचित किया कि जिन जीविका दीदियों को महिला रोजगार योजना का भुगतान नहीं हो पाया है, वे सभी महिलाएं सोमवार को लगने वाले शिविर में अपने दस्तावेज जमा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। वही बलहा पंचायत के मुखिया राजेश भारती उर्फ पप्पू साह ने कहा कि लगातार पंचायत के हर वार्ड के लोगों को बिहार सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जा रहा है और इसका लाभ भी दिया जा रहा है।मौके पर बलहा पंचायत के वार्ड नंबर 15 के वार्ड सदस्य गुड्डू साह,धर्मेंद्र कुमार,कृष्ण मुरारी, शंकर साह, विकाश मित्र संदीप कुमार,पंचायत सचिव राकेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
https://ift.tt/RxjWY1u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply