खगड़िया जिले के मानसी नगर पंचायत में गुरुवार को मानसी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। नगर पंचायत मानसी द्वारा यह कार्रवाई की जाएगी। पिछले तीन दिनों से दुकानदारों को माइक से घोषणा कर जानकारी दी जा रही है, लेकिन अभी तक किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकान नहीं हटाई है। बुधवार शाम को भी बाजार में भारी जाम देखा गया, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई। मानसी बाजार की सड़क 40 फीट चौड़ी, लेकिन जाम की समस्या जस की तस जानकारी के अनुसार, एसएच 95 के निर्माण के बाद मानसी बाजार की सड़क 40 फीट चौड़ी हो गई है, लेकिन जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। लोहिया चौक से लेकर भगवती स्थान और ब्लॉक चौक तक प्रतिदिन जाम लगता है, जिससे स्थानीय लोग और राहगीर परेशान हैं। बाजार में फुटकर विक्रेताओं द्वारा सड़क के बड़े हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया गया है। सब्जी विक्रेता सड़क के आधे से अधिक हिस्से पर अपनी मंडी लगाते हैं, जिससे सुबह से शाम तक भयंकर जाम की स्थिति बनी रहती है। पहले तीन बार हो चुकी है अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई यह चौथी बार है जब मानसी बाजार से अतिक्रमण हटाया जा रहा है; इससे पहले तीन बार अतिक्रमण हटाया जा चुका है, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। मानसी बाजार के नीरज कुमार और आकाश कुमार जैसे स्थानीय निवासियों ने बताया कि प्रतिदिन भयंकर जाम लगता है। अधिकारियों पर निष्क्रियता का आरोप उन्होंने अधिकारियों पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन बार अतिक्रमण हटाने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। अमनी गांव के देशराज कुमार और सरपंच रतन राम ने भी अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी वे मानसी बाजार आते हैं, जाम में फंस जाते हैं। नगर पंचायत मानसी के कार्यपालक अभियंता अमर प्रकाश राय और मानसी अंचलाधिकारी मो आमिर हुसैन ने पुष्टि की कि गुरुवार को अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस बार सड़क पर दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने की सूचना पिछले तीन दिनों से माइक के माध्यम से दुकानदारों को दी जा रही है।
https://ift.tt/nLcmRZt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply