खगड़िया जिले के नगर पंचायत मानसी के मानसी बाजार में सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार को बुलडोजर चलाया गया। यह कार्रवाई लगातार तीन दिनों तक माइक से घोषणा कर दुकानदारों को सूचित करने के बाद की गई। अतिक्रमण हटाने का अभियान सुबह 11 बजे से शाम तक जारी रहा।नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमर प्रकाश राय ने बताया कि मानसी बाजार में पोस्ट ऑफिस के पास से लेकर लोहिया चौक होते हुए मानसी रेलवे रिटायर्ड खुटिया बांध तक दिनभर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। इसके अतिरिक्त, अंबेडकर चौक से एकनिया सड़क के शिव मंदिर तक का क्षेत्र भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया। मानसी बाजार के कई लोगों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण बाजार में लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया था। हर दिन लगने वाले जाम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। मानसी बाजार के प्रिंस कुमार ने कहा कि पहले भी तीन बार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद जाम लगना एक आम समस्या बनी हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि मानसी बाजार को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चार-पांच सप्ताह तक लगातार अभियान चलाया जाए। सैदपुर के राजेश यादव, बलहा बाजार के आयुष यादव और बंगलिया के राजकुमार यादव व मनीष कुमार ने भी अपनी परेशानी साझा की। उन्होंने बताया कि जब भी वे मानसी बाजार से होकर खगड़िया जाते थे, तो जाम में फंस जाते थे और घंटों इंतजार करना पड़ता था, जिससे उन्हें हर दिन परेशानी होती थी। इस अभियान के दौरान मानसी बीडीओ राजीव कुमार, राजस्व कर्मचारी गंगा देवी, अंचल अमीन श्वेता कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी और मानसी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
https://ift.tt/zTfkdF6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply