DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मानसी नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था बदहाल:स्वच्छता पर लाखों खर्च फिर भी सड़कों पर कचरा, दुर्गंध से राहगीर और स्थानीय परेशान

खगड़िया जिले के नगर पंचायत मानसी में सफाई व्यवस्था बदहाल है। स्वच्छता अभियान के बावजूद, कचरा सड़कों के किनारे फेंका जा रहा है। नगर पंचायत में कचरा निस्तारण के लिए डंपिंग ग्राउंड की कमी मुख्य समस्या है। सफाई कर्मी मोहल्लों से कचरा तो उठाते हैं, लेकिन इसे मानसी नगर पंचायत के रेलवे ढाला मटिहानी के उत्तर साइड और खुटिया रेलवे बांध से पहले हनुमान मंदिर से लेकर बांध तक दोनों तरफ गिराया जा रहा है। इन स्थानों पर कोई अधिकृत डंपिंग ग्राउंड नहीं है। सड़क किनारे कचरे की डंपिंग इसके अतिरिक्त, पोस्ट ऑफिस के आगे दुर्गा मंदिर के सामने एक टूटा-फूटा डस्टबिन पड़ा है, जिसके आसपास कचरे का अंबार लगा है और दुर्गंध फैल रही है। मानसी के यूको बैंक के पास भी भारी मात्रा में कचरा फेंका हुआ है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। प्रत्येक वार्ड का कचरा भी सड़क किनारे डाला जा रहा है, जो सड़कर दुर्गंध फैला रहा है। सफाई कर्मचारियों के पास झाड़ू, फावड़े और कचरा उठाने के लिए आवश्यक उपकरण भी नहीं हैं। इन चुनौतियों के बावजूद, नगर पंचायत मानसी में हर महीने लाखों रुपये स्वच्छता पर खर्च किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं दिख रहा है। नगर पंचायत मानसी में हर महीने 12 लाख साफ सफाई में हो रहे खर्च जिले के नगर पंचायत मानसी में टोटल 18 वार्ड है। सभी वार्ड में टोटल लगभग 64 स्वच्छता कर्मी बहाल किए गए है। उसके बाद भी स्वच्छता के नाम पर अवैध उगाही किया जा रहा है। बता दें कि सफाई के नाम कर हर महीने बिहार सरकार और विभाग की ओर से लगभग 12 लाख रुपए की खर्च कर रही है। लेकिन नगर पंचायत मानसी में कुछ और ही दिख रहा है। नगर पंचायत मानसी के वार्ड नंबर 13 के टावर गली के बालेश्वर साह, अशोक सिंह, पंजन साह, दिवाकर कुमार, संजूर आलम औरवार्ड पार्षद रवि ने कहा कि हमारे गली में कभी भी स्वच्छता कर्मी झाड़ू लगाने नहीं आते हैं। सभी ने कहा कि हमारे गली में झाड़ू ब्लिचिंग पाउडर कचरा ले जाने के लिए वेन भी नहीं आता है। जिस कारण हमलोग को काफी परेशानी होती है। कचरा डंप के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण समस्या नगर पंचायत मानसी के स्वच्छता पदाधिकारी अंकित शरण ने कहा कि कचरा डंप के लिए भूमि उपलब्ध अभी तक नहीं हो पाया है। जिस कारण नगर पंचायत के सभी वार्डो का कचरा सड़क के किनारे गिराया जा रहा है। कई बार मानसी अंचलाधिकारी से बात करके कचरा डंप के लिए जमीन की मांग किया गया है। अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया है। वहीं स्वच्छता पदाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत मानसी के आम जनता को सफाई के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। एवं सफाई कर्मियों के सहयोग की आवश्यकता है। नगर कार्यपालक बोले- लोगों के घर का कचरा उठाया जा रहा है नगर पंचायत मानसी के कार्यपालक पदाधिकारी अमर प्रकाश राय ने कहा कि नगर पंचायत मानसी में टोटल 64 स्वच्छता कर्मी है सभी वार्ड ने कचरा उठाया जा रहा है। कर्मी के द्वारा घर घर लोगों के घर का कचरा उठाया जा रहा है जरूरत के हिसाब से स्वच्छता कर्मी बढ़ाया और घटाया जाता है। बारिश के समय में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाता हैं। नगर में लगे डस्टबिन यत्र तत्र टूट फूट गया है। डस्टबिन का मांग किया गया है।


https://ift.tt/J9r8uYi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *