खगड़िया जिले के नगर पंचायत मानसी के वार्ड नंबर सात स्थित एकनिया गांव में पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया है। यह सड़क राजकुमार साहनी के घर से दासों चौधरी के घर तक बनेगी। इस परियोजना पर लगभग 7 लाख 13 हजार रुपए की लागत आएगी। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के सैकड़ों घरों को जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी। बारिश के मौसम में इस सड़क पर घुटनों तक पानी भर जाता था, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। नगर पंचायत मानसी के वार्ड नंबर सात के वार्ड पार्षद और राजद नेता अमृत राज ने बताया कि उनके प्रयासों से इस सड़क निर्माण योजना को मंजूरी मिली और अब कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सड़क बनने से लोगों की कठिनाइयां दूर होंगी। वार्ड पार्षद अमृत राज ने यह भी कहा कि उन्होंने चुनावी समय में जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। शिलान्यास के अवसर पर नगर पंचायत मानसी के कई कर्मी और पदाधिकारी भी मौजूद थे।
https://ift.tt/nPD6Jyt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply