हरदोई के टडियावां थाना क्षेत्र में मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर एक युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने इस घटना में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला ग्राम जामुनझाला निवासी प्रहलाद पुत्र देवी की तहरीर पर दर्ज किया गया था। प्रहलाद ने अपनी शिकायत में बताया कि ग्राम मेडईपुरवा निवासी विजय कुमार उर्फ बनारस पुत्र श्रीपाल और श्रीपाल पुत्र द्वारिका सहित तीन लोगों ने उनके बेटे को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसी उत्पीड़न से आहत होकर उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली। इस संबंध में थाना टडियावां में मुअसं 473/25 धारा 108 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। टडियावां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद आरोपी विजय कुमार उर्फ बनारस और श्रीपाल पुत्र द्वारिका को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों आरोपी ग्राम मेडईपुरवा, थाना टडियावां, जनपद हरदोई के निवासी हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार पाल, हेड कॉन्स्टेबल वेदप्रकाश और कॉन्स्टेबल दिलीप कुमार शामिल थे। पुलिस के अनुसार, मामले में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/IXiqUWL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply