विश्व मानवाधिकार दिवस पर जेडी वीमेंस कॉलेज में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इतिहास विभाग ने कॉलेज परिसर में छात्राओं के साथ मानव शृंखला बनाकर समानता, स्वतंत्रता और अधिकार का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मीरा कुमारी, विभागाध्यक्ष प्रो. सुमिता सिंह, प्रो. कुमकुम कुमारी, डॉ. लक्ष्मी कुमारी, पल्लवी निशा और डॉ. कविता लखैयार मौजूद रहीं। प्राचार्य ने छात्राओं से कहा कि हर नागरिक को अपने जन्म से मिले अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। छात्राओं ने पोस्टर और नारे लगाकर मानवाधिकार जागरुकता का संदेश दिया। दूसरी ओर, राजनीति विज्ञान विभाग में मानवाधिकार दिवस पर अतिथि व्याख्यान आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री सुधा वर्गीज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अक्सर हम मानवाधिकारों की बात तो करते हैं, लेकिन उनके हनन पर आवाज नहीं उठाते। उन्होंने अपनी संस्था पीयूसीएल द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। छात्राओं से अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए स्वयं आगे आने की अपील की। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. मीरा कुमारी ने अतिथि का स्वागत किया। विभागाध्यक्ष प्रो. इरा यादव ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया। संचालन डॉ. अंशिका गुप्ता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम कुमारी ने किया। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। जेडी वीमेंस कॉलेज
https://ift.tt/ATILBy2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply