गयाजी के मानपुर प्रखंड में कृषि विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला 2 दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला शुरू हो गया है। 10 दिसंबर को वजीरगंज विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, बेलागंज विधायक मनोरमा देवी और जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। मेले में बुद्धा कृषि यंत्र, आर्यन इंटरप्राइजेज, मेहता एग्रीकल्चर, परशुराम मिस्त्री एंड संस, कुमार ट्रेडर्स, पंजाब मशीनरी स्टोर, जगदंबा इंटरप्राइजेज, जय गुरुदेव इंटरप्राइजेज, विद्या मशीनरी, शारदा मशीनरी, न्यू मगध बीज भंडार, कुशवाहा एग्रो और मां शक्ति एग्रो सहित कई प्रतिष्ठानों ने आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई है। जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने मेले के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और यंत्रों से परिचित कराते हैं, जिससे खेती की लागत कम होती है और किसानों की आय बढ़ती है। बेलागंज विधायक मनोरमा देवी ने बताया कि बिहार की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर है, जिसमें अधिकांश लघु और सीमांत किसान हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को समय पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज और अन्य कृषि सामग्री उपलब्ध करा रही है। रबी सीजन में अब तक 23,100 क्विंटल गेहूं, 3,737 क्विंटल चना, 2,574 क्विंटल मसूर, 872 क्विंटल मटर, 90 क्विंटल राई-सरसों और 57 क्विंटल तीसी का बीज वितरित किया जा चुका है। मेला आयोजित करने के लिए पदाधिकारी की सराहना वजीरगंज विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने प्रखंड स्तर पर कृषि यांत्रिकीकरण मेला आयोजित करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी, गया को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद बिहार में विकास कार्यों ने गति पकड़ी है। मगध प्रमंडल के संयुक्त निदेशक (शस्य) सुधीर कुमार राय, जिला कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर के वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार और कृषि अभियांत्रिकी के उप निदेशक दीपक कुमार सहित कृषि एवं संबद्ध विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मंच पर मौजूद थे। मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया संयुक्त निदेशक (शष्य) मगध प्रमण्डल की ओर से विभाग की सभी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन पोर्टल से सीधे किसानों के खातों में भुगतान के बारे में बताया। मानपुर के किसान विरेन्द्र सिंह ने किसानों को बीज उत्पादन कार्यक्रम से जोड़ने की मांग की। जिससे दूसरे राज्यों के बीजों पर निर्भरता घट सके। विधायकों ने जितेन्द्र कुमार बमबम, धर्मेन्द्र कुमार राय, सुशील कुमार वर्मा और सुभम कुमार को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया।
https://ift.tt/uFkBSLR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply