‘मां तो हर किसी की मरती है, ड्रामा मत करो’…UCO बैंक जोनल हेड का ‘क्रूर’ बर्ताव! वायरल ई-मेल ने मचाया बवाल

‘मां तो हर किसी की मरती है, ड्रामा मत करो’…UCO बैंक जोनल हेड का ‘क्रूर’ बर्ताव! वायरल ई-मेल ने मचाया बवाल

यूको बैंक (UCO Bank) का एक इंटरनल ई-मेल इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. यह ई-मेल बैंक के चेन्नई जोनल हेड आ.एस. अजीत (Chennai Zonal Head RS Ajith) के खिलाफ है. इसमें जोनल हेड के खिलाफ कर्मचारियों के प्रति असंवेदनशील, अपमानजनक और तानाशाह व्यवहार का आरोप लगाया गया है.

शिकायत करने वाले कर्मचारी ने ई-मेल में कई चौंकाने वाले उदाहरण दिए हैं. इसमें लिखा है कि जब एक अधिकारी ने अपनी मां के निधन पर छुटी मांगी, तो जोनल हेड का कथित तौर पर कहना था कि मां तो हर किसी की मरती है, ड्रामा मत करो. तुरंत ज्वॉइन करो, वरना तनख्वाह काट लूंगा.

एक अन्य मामले का जिक्र करते हुए कर्मचारी ने लिखा है कि जब एक ब्रांच मैनेजर की एक साल की बेटी हॉस्पिटल में एडमिट थी, तब लीव मांगने पर कथित तौर पर जोनल हेड ने कहा था, आप डॉक्टर हैं…नहीं, तो अस्पताल में क्या कर रहे हैं? तुरंत दफ्तर आइए, वरना एलडब्ल्यूपी लगा दूंगा.

कर्मचारी का आरोप है कि चेन्नई के जोनल हेड ने वर्कप्लेस पर डर और दबाव का माहौल बना दिया है. वह अफसरों के साथ नौकरों जैसा सलूक करते हैं. @venkat_fin9 एक्स हैंडल से ई-मेल का स्क्रीनशॉट शेयर यूजर ने RBI, UCO Bank, वित्त मंत्रालय और अन्य संस्थाओं को टैग करके लिखा, ये देखिए जोनल हेड किस तरह कर्मचारियों से बर्ताव करते हैं. ये लीडरशिप नहीं, बल्कि तानाशाही है. हालांकि, अभी तक यूको बैंक की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये है कथित ई-मेल का स्क्रीनशॉट

Disclaimer: यह खबर वायरल सोशल मीडिया पोस्ट और उसमें किए कर्मचारी के दावे के आधार पर बनाई गई है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wAcpgnG