झांसी में मानवता को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां मां के प्रेमी ने 8 साल की बेटी के साथ रेप किया। तबीयत बिगड़ने पर पिता उसे घर लेकर आया। तब मासूम बच्ची ने बताया- अंकल काले रंग की गोली खिलाते थे। जिससे चक्कर आने लगते थे। फिर अंकल गला दबाकर गंदा काम करते थे। पिता मासूम बेटी को लेकर नवाबाद थाने पहुंच गया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है। जहां उसका ट्रीटमेंट चल रहा है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। 8 साल पहले प्रेमी संग भाग गई थी मां मूल रूप से चिरगांव निवासी एक युवक नवाबाद के कोछाभांवर इलाके में रहकर प्राइवेट काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी के साथ आकाश परिहार काम करता था। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और करीब 8 साल पहले मेरी पत्नी छोटी बेटी को लेकर प्रेमी आकाश के साथ चली गई। वे गुरुग्राम के झारसा रोड स्थित राजीव नगर में रहने लगे। वहीं, दो बड़ी बेटियां मेरे साथ रहती हैं। 21 अक्टूबर 2025 को पत्नी ने मेरे पास फोन लगाया और बताया कि 8 साल की बेटी की तबीयत खराब है। तब मैं उसे लेने के लिए गुरुग्राम पहुंचा। वहां बस स्टैंड पर आकाश पत्नी और बेटी को छोड़कर चला गया। तब मैं बेटी और पत्नी को लेकर घर आ गया। प्रेमी की हैवानियत सुनकर दंग रह गया पिता घर पहुंचने के बाद 8 साल की मासूम बच्ची की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। कुछ दिनों बाद मासूम बच्ची ने अपनी बहनों से आकाश के कुकर्म के बारे में बताया। मासूम ने बताया कि आकाश अंकल उसे काले रंग की गोलियां खिलाता था। जिससे उसे चक्कर आने लगते थे। उसके बाद आकाश उसके साथ गंदा काम करता था। यह बात बेटियों ने पिता को बताई। तब पिता थाने पहुंच गया। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी आकाश परिहार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
https://ift.tt/JcjTw3n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply