खगड़िया| मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट द्वारा घमारा घाट के समीप मां कात्यायनी मंदिर का भव्य निर्माण 15 दिसंबर से भूमि पूजन के साथ शुरू होगा। इस मंदिर परिसर में ध्यान केंद्र, अनाथालय, गुरुकुल, वृद्धाश्रम, अस्पताल तथा वन औषधीय एवं पर्यावरण संरक्षण केंद्र भी विकसित किए जाएंगे।मंदिर का निर्माण कई एकड़ भूमि पर किया जाएगा। गर्भगृह में भगवान शिव द्वारा सती के जलते शरीर को गोद में लिए हुए की अनुपम मूर्ति स्थापित होगी, जबकि ऊपरी भाग में ध्यानावस्था में भगवान शिव की मूर्ति होगी। मंदिर की डिजाइन जयपुर और कोलकाता के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट एवं मूर्तिकार तैयार कर रहे हैं।ट्रस्ट की योजना जिले के अन्य संभावित पर्यटक स्थलों को विकसित कर एक पर्यटन सर्किट बनाने की भी है। पुराने मंदिर से नए मंदिर तक रोप-वे, ग्लास ब्रिज अथवा लक्ष्मण झूला बनाने का प्रस्ताव है। दोनों मंदिरों के बीच से नदी गुजरती है, जो परिसर की प्राकृतिक सुंदरता को और बढ़ाएगी।
https://ift.tt/loyF1GU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply