महेशखूंट बाजार के लोहिया चौक, केशव चौक और महेशखूंट चौक पर अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन भारी जाम लगता है। शाम के समय यह समस्या और गंभीर हो जाती है, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों का घंटों समय बर्बाद होता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम होते ही ठेलों और सब्जी विक्रेताओं की संख्या बढ़ जाती है। इससे मुख्य सड़क का एक बड़ा हिस्सा बाधित हो जाता है, जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं और दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। इस जाम में दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहन तक फंस जाते हैं। शाम 5 बजे के बाद इन चौकों से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए गए हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ ही दिनों में विक्रेता फिर से उसी जगह दुकानें लगा लेते हैं, जिससे प्रशासनिक कार्रवाई केवल खानापूर्ति बनकर रह गई है। इस संबंध में गोगरी अंचल अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के कई प्रयास किए गए हैं, लेकिन विक्रेताओं द्वारा फिर से कब्जा कर लिया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार विधानसभा चुनाव के कारण अतिक्रमण हटाने का कार्य स्थगित था। अब अगले माह से पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाया जाएगा। स्थानीय निवासियों राजेश कुमार, संदीप शर्मा, दीपक मंडल और अन्य महिलाओं ने बताया कि इस दैनिक जाम से स्कूली बच्चे, मरीज और दफ्तर जाने वाले लोग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।
https://ift.tt/dzrlsX9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply