खगड़िया जिले में गोगरी प्रखंड के महेशखूंट चौक पर सोमवार शाम को घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। इसके कारण चौक के चारों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। महेशखूंट थाना की अपर थाना प्रभारी सावित्री कुमारी के निर्देश पर, स्थानीय पुलिस जाम हटाने में जुटी रही। NH पर आवागमन बाधित जानकारी के अनुसार, रेलवे ढाला (क्रॉसिंग) के लंबे समय तक बंद रहने के कारण यह जाम लगा। धीरे-धीरे जाम बढ़ता गया और राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (NH 31) और राष्ट्रीय राजमार्ग 107 (NH 107) पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। कई जिलों को जोड़ने के कारण समस्या महेशखूंट चौक को जिले का हृदय स्थल माना जाता है, क्योंकि यह राजमार्ग कई जिलों को जोड़ता है। हालांकि, इस स्थान पर जाम की समस्या लगातार बनी रहती है, जिससे लोगों को नियमित रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज न होने के कारण यह समस्या बार-बार उत्पन्न होती है। गोगरी क्षेत्र के निवासी संजय भगत, विक्रम कुमार, रोहित सिंह और विवेक कुमार यादव ने बताया कि दो साल पहले इस समस्या के समाधान के लिए खगड़िया सांसद और स्थानीय विधायक को आवेदन दिया गया था। ओवरब्रिज निर्माण को मंजूरी भी मिल चुकी थी, लेकिन अभी तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।
https://ift.tt/DC6JE0g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply