शेखपुरा-आढ़ा मार्ग पर महुली स्टैंड का सरकारी बंदोबस्ती नहीं होती। किन्तु स्थानीय दबगों के द्वारा वर्षो से वाहन पार्किंग के नाम पर वसूली की जा रही है। थाना के बगल में रंगदारी वसूली के इस खेल में अपरोक्ष रुप से पुलिस का भी सहयोग मिल जा रहा है। स्थानीय लोगो की माने तो महुली चौक पर प्रतिदिन वाहनों से 10 से लेकर 15 हजार रुपये की वसूली की जा रही है। वसूली गैंग का मुखिया तो एक है,पर गैंग के मुखिया के द्वारा कई गुर्गो को पाला जा रहा है और वसूली का काम मुखिया के गुर्गे करते है। इतना ही नहीं जो वाहन चालक रुपया देने से मना करते है तो उनके साथ बेरहमी से मारपीट की जा जाती है। हाल में धर्मपुर के आटो चालक दिलीप कुमार के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। मारपीट में घायल चालक के द्वारा केस भी दर्ज कराया गया था। पर कुछ दिन बाद ही वसूली गैंग ने घायल चालक से समझौता कर मामले को रफा-दफा करा दिया है। महुली थानाध्यक्ष रामप्रवेश भारती ने सफाई देते हुए कहा कि कोई भी चालक शिकायत नहीं करता है। इस तरह की शिकायत मिली थी तो कई दफा पुलिस को भेजा गया। वसूली करने वालों को चेतावनी भी दिया गया है। किसी तरह की शिकायत नहीं मिलने से पुलिस बेवश है। चेवाड़ा, शेखपुरा, बरबीघा सहित अन्य यात्री वाहन पड़ाव की बंदोवस्ती होती है और सरकार को लाखों रुपया राजस्व के रुप में कमाई होती है। पर महुली चौक के वाहन पड़ाव स्थल की प्रशासनिक चूक के कारण आजतक बंदोवस्ती नहीं की गई है।जिसका लाभ रंगदारों की टोली कर रही है।
https://ift.tt/K4U3bWY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply