अरवल शहर के महुआबाग प्रांगण में सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी दुर्गापूजा लाइसेंसधारी, रामनवमी समिति के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। सभा की शुरुआत बैदराबाद चौकी के दिवंगत दुर्गापूजा लाइसेंसधारी स्व. भगवान जी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि महुआबाग प्रांगण में चल रहा सौंदर्यीकरण कार्य आगे भी जारी रहेगा। साथ ही यह भी तय किया गया कि महुआबाग की देखरेख और व्यवस्था पूर्व की भांति सभी लाइसेंसधारियों के अधीन ही रहेगी। इस आम सभा की अध्यक्षता अरवल महावीर चौक के दुर्गापूजा लाइसेंसधारी पी.डी. प्रसाद ने की। मौके पर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष सूरज सिंह, सचिव राहुल कुमार, उमैराबाद दुर्गा पूजा लाइसेंसधारी कृष्ण सिंह, मल्हीपट्टी लाइसेंसधारी राम दयाल जी, गणेश पूजा अध्यक्ष अमितेश कुमार, कृष्ण जन्माष्टमी अध्यक्ष अमन यादव, पुरानी अरवल अध्यक्ष शंभू प्रसाद सहित विमल यादव, सुजीत भारती, ज्ञानी कश्यप, प्रद्युम्न कुमार, राजा यादव, करण सोनी, वकील आयुष रंजन, पिंकू कुमार, संतोष सिंह, पप्पू, मनीष, छोटे, विकास और नित्या समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में वक्ताओं ने महुआबाग को शहर की पहचान बताते हुए इसके सौंदर्यीकरण और संरक्षण के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
https://ift.tt/4mtgjok
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply