सीवान| सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने रविवार को मॉडल सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपात कक्ष, महिला एवं पुरुष वार्ड, लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल सुधार का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने मरीजों और उनके परिजनों से इलाज की गुणवत्ता एवं सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने परिजनों से यह भी पूछा कि उपचार के दौरान उन्हें कहीं असुविधा या परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ा। लेबर रूम के समीप भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवारजन लेबर रूम के समीप इकट्ठा न हों और वेटिंग एरिया में ही इंतजार करें।
https://ift.tt/18ZfGDo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply