महिला महाविद्यालय, पूर्णिया में नामांकन से जुड़ी बड़ी अनियमितता का खुलासा हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। सात सदस्यीय समिति की रिपोर्ट में गड़बड़ी साबित होने के बाद करीब दो दर्जन छात्राओं का नामांकन रद्द किया जाएगा। इसमें निम्मी कुमारी बनाम अन्य द्वारा की गई शिकायत भी शामिल है, जिसके बाद जांच शुरू की गई थी। कार्रवाई रिपोर्ट में सामने आया है कि कई छात्राओं ने अपवर्ड ऑप्शन में गलत अंक दर्ज किए और कुछ ने फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नामांकन लिया, जिससे मेरिट लिस्ट प्रभावित हुई और योग्य छात्राओं का प्रवेश रुक गया।रिपोर्ट में जिन छात्राओं के नामांकन संदिग्ध पाए गए हैं, उनमें शामिल हैं—ज्योति सिंह, नेहा गौतम, चांदनी भट्ट, सागरिका, अमृता राज, स्नेहा श्रीवास्तव, आजसू प्रियम, दिव्या भारती, निम्मी कुमारी, प्रीति कोमल, राजिया बेगम समेत अन्य छात्राएं। इनपर विश्वविद्यालय की ओर से के.हाट थाना में फर्जीवाड़े का केस भी दर्ज कराया जाएगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि 15 से 27 अगस्त के बीच कुल 38 फाइलों की जांच की गई, जिसमें 24 आवेदन गलत पाए गए। कई छात्राओं ने कटऑफ से अधिक अंक दिखाकर सीट प्राप्त कर ली थी, जो सत्यापन के बाद गलत साबित हुआ। नामांकन समिति की बैठक में होगा अंतिम निर्णय समिति की रिपोर्ट कुलपति को सौंप दी गई है और सिफारिश की गई है कि— रिपोर्ट सौंपने वाली टीम में शामिल थे—डॉ. सुमन सिंह, डॉ. आशा रानी, प्रो. संजय कुमार, डॉ. नवल किशोर, डॉ. अनामिका देवी, प्रो. संदीप कुमार और डॉ. नवीन कुमार। आंकड़े
https://ift.tt/oXlEw4t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply