कैमूर के भभुआ थाना में एक महिला पुलिस जवान से छेड़खानी और मारपीट के आरोप में एक आर्मीमैन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आर्मीमैन की पहचान सीवान जिले के चकियां गांव निवासी सुमित कुमार चतुर्वेदी के रूप में हुई है। पीड़ित महिला पुलिस जवान भगवानपुर थाना में तैनात है। प्राथमिकी आवेदन के अनुसार, रविवार को महिला पुलिस जवान भभुआ बाजार में खरीदारी करने आई थी। जयप्रकाश चौक से एकता चौक जाने के लिए वह एक टेंपो में सवार हुई। इसी दौरान टेंपो में बैठे आर्मीमैन ने उसके साथ गलत हरकतें शुरू कर दीं। विरोध करने पर किया मारपीट महिला जवान डरकर और विरोध करते हुए स्टेडियम गेट पर उतरकर पुलिस लाइन की ओर भागी। हालांकि, आरोपी वहां भी पहुंच गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। जब महिला पुलिस जवान ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। घटना के बाद पीड़िता ने अपना इलाज कराया और भभुआ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
https://ift.tt/9EADx3T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply