महिला पत्रकारों की एंट्री पर बैन, दिल्ली में अफगानी विदेश मंत्री ने सुनाया फरमान, भेदभाव का लगा आरोप
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी भारत दौरे पर हैं. सात दिनों के दौरे पर शुक्रवार को उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान महिला पत्रकारों की एंट्री बैन रही है. जिसके बाद यह मुद्दा गर्मा गया है. लोग अफगान विदेश मंत्री के इस रवैये पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी भारत के दौरे पर हैं. शुक्रवार को दिल्ली में अमीर खान मुत्तकी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसके खत्म होने के बाद अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के जनसूचना विभाग के प्रमुख हाफिज जिया सलाम ने तस्वीरें एक्स पर पोस्ट की है. इन तस्वीरों में महिला पत्रकार नहीं दिखने के बाद लोगों ने इस पर सवाल खड़े कर दिए. सूत्रों से पता चला है कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने ही महिला पत्रकारों की एंट्री पर बैन लगाया था. जिसके बाद इसका सख्ती से पालन किया गया.
अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति क्या होगी
सोशल मीडिया पर लोगों ने अफगान विदेश मंत्री के इस रवैये पर गुस्सा जाहिर किया है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जो शख्स तालिबान से भारत आकर महिलाओं को नजरअंदाज कर सकता है तो वो अफगानिस्तान में उनके साथ कैसे पेश आते होंगे. कुछ लोगों ने कहा कि विदेश मंत्री की सोच बताती है कि अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति क्या होगी. उनकी सोच से यह साफ झलकता है.
तालिबान को बदलनी होगी अपनी सोच
कुछ महिलाओं ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारत ने तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मुत्तकी का भव्य स्वागत किया. मुत्तकी उस देश में आए जो महिलाओं की उपलब्धि और नेतृत्व पर गर्व करता है. मुत्तकी ने यहां भी अपने तालिबानी रवैये को अपनाए रखा. अब भारत को इनके साथ रिश्ते रखने से पहले इनकी सोच को बदलना पड़ेगा.
द्विपक्षीय व्यापार, मानवीय सहायता और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा
बता दें कि शुक्रवार को विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने जयशंकर के साथ मीटिंग की थी. इस दौरान द्विपक्षीय व्यापार, मानवीय सहायता और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की गई. अफगानी विदेश मंत्री ने कहा कि अफगान की जमीं का इस्तेमाल किसी भी सूरत में किसी भी मुल्क के खिलाफ नहीं किया जाएगा. इसके अलावा कई दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत हुई.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DMmob4X
Leave a Reply