DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महिला ने रोड पर 3 घंटे तक किया ड्रामा:जमुई में भाई की शादी में जाने से पति ने रोका था, पुलिस थाने लेकर गई

जमुई में एक पति-पत्नी के बीच विवाद ने शुक्रवार को सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा का रूप ले लिया। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत लगमा नहर स्थित बाबा मंदिर के पास मायके जाने की जिद को लेकर पत्नी ने करीब तीन घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दंपती को शांत कराया और थाने ले गई। यह घटना शुक्रवार को हुई जब पत्नी अपने भाई की शादी में मायके जाने की जिद पर अड़ी थी, लेकिन पति ने उसे रोका। इसके बाद दोनों के बीच सड़क पर जोरदार बहस हुई, जो लगभग तीन घंटे तक चली। इस दौरान मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ। पुलिस टीम मौके पर पहुंची स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय लोगों ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विवाद कर रहे दंपती को टाउन थाना ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इस दंपती ने छह महीने पहले प्रेम विवाह किया था। उनकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से 2 साल तक चली थी, जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया। युवक की पहचान जमुई के चौडीहा निवासी अजय मिस्त्री का बेटा कन्हैया शर्मा के रूप में हुई है। वहीं, युवती ने खुद को झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल निवासी रफीक शेख की बेटी मुस्कान शर्मा बताया। सास-ससुर पर मारपीट का भी आरोप लगाया मुस्कान शर्मा ने पुलिस को बताया कि 24 नवंबर को उसके भाई की शादी है और शादी के बाद से वह अब तक अपने मायके नहीं गई है। उसने कहा कि परिवार में पहले कुछ नाराजगी थी, लेकिन अब सब ठीक हो गया है और मायके वाले उसे शादी में बुला रहे हैं। इसके बावजूद उसके ससुराल वाले उसे मायके जाने नहीं दे रहे हैं। मुस्कान ने अपने सास-ससुर पर मारपीट का भी आरोप लगाया। पत्नी घर से निकलकर सड़क पर हंगामा करने लगी दूसरी ओर, कन्हैया शर्मा ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से जमुई नगर परिषद क्षेत्र के लगमा गांव में मजदूरी कर रहा था। उसने स्वीकार किया कि मुस्कान के भाई की शादी है और वह उसे मायके भेजने के लिए तैयार था। कन्हैया ने बताया कि उसकी पत्नी घर से निकलकर सड़क पर हंगामा करने लगी। उसने कहा कि पत्नी को समझाया गया था कि अगले दिन मायके ले जाएंगे, लेकिन बावजूद इसके वह सड़क पर हंगामा करती रही। पुलिस ने दोनों को थाने ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


https://ift.tt/K8ZWknx

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *