भास्कर न्यूज | सीवान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खुर्माबाद में महिला ने पति समेत ससुराल के खिलाफ महिला थाने में आवेदन दी है। पीड़ित महिला नगमा खातून ने बताया कि 17 फरवरी 2016 को नेयाज अहमद के साथ शादी हुई थी। जहां मेरे माता-पिता ने करीब 1 लाख का फर्नीचर, फ्रिज, वाशिंग मशीन एंव अन्य समान लगभग 80 हजार का एंव लड़के को सोने का चैन एंव 2 अंगूठी सोने का एंव मेरे लिए सोने के गहने जो आज के मूल्य के हिसाब से सब मिलाकर 4 लाख रुपये के दिए थे। विदाई के बाद ससुराल आई तो कुछ दिनों तक ठीक रहा लेकिन मेरे पति कुछ नहीं करते थे तो विदेश जाने के लिए या कारोबार करने के लिए 2 लाख रुपया सास ससुर पैसे मांगने लगे थे। इस बात को लेकर सास ससुर ननद जेठानी सहित पति प्रताड़ित करने लगे। पति जानवर कि तरह मारता पीटता था। ससुराल के सभी लोग साजिश के तहत मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला का यह भी कहना है कि उन्होंने इस संदर्भ में महिला थाने में आवेदन दी है।
https://ift.tt/18ZfGDo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply