गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के समीप मंदिर से पूजा अर्चना कर अपने घर लौट रही एक महिला को बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया।जिसके कारण उसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गईं वही जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल परिजनों में कोहराम आ मच गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पकड़ी गांव निवासी बुजुर्ग महिला सोना कुंवर गांव में स्थित एक मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गई थी। पूजा करने के बाद वापस वह सड़क पार कर वापस घर लौट रही की तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार, बेकाबू बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। अस्पताल में इलाज के समय गई जान टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला सड़क पर गिर गईं और उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सिधवलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मॉडल अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
https://ift.tt/q8LuIbo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply