भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव स्थित दर्जी मुहल्ला में सोमवार को कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद हुआ। इसमें लोहे की रॉड से मारकर 65 साल के बुजुर्ग महिला रौशनी बीबी की हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतका की बेटी सैयदा खातून के बयान पर जगदीशपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर में पड़ोसी परिवार के पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी के अनुसार आरोपितों में विक्की कुमार उर्फ अमृतेश प्रसाद, आदित्य कुमार, अंजू देवी, खुशबू कुमारी उर्फ अंकिता कुमारी और वंदना कुमारी शामिल हैं। पुलिस ने हत्या समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपितों विक्की कुमार, खुशबू कुमारी और अंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी परमेश्वर प्रसाद के परिजन बताए जा रहे हैं। आरोपित परिवार के एक नाबालिग सदस्य को निरुद्ध किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पड़ोसी के दरवाजे पर गया था कचड़ा मृतका के दामाद मोहम्मद रोजा ने बताया कि दोनों पड़ोसियों के घरों के बीच करीब पांच फीट का रास्ता है। सोमवार की सुबह रौशनी बीबी अपने दरवाजे पर बकरी बांधकर झाड़ू लगा रही थीं। इसी दौरान झाड़ू लगाने से कचरा पड़ोसी के दरवाजे की ओर चला गया, जिसको लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मारपीट में बदल गया। आरोप है कि शोरगुल सुनकर जब परिवार का एक बच्चा बाहर आया, तो पड़ोसियों ने लोहे की रॉड से रौशनी बीबी और उनकी जेठानी हसीना बेगम पर हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रौशनी बीबी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। आरा सदर अस्पताल में भी रौशनी बीबी की स्थिति नाजुक बनी रही। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। परिजन उन्हें पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही रौशनी बीबी ने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग महिला की मौत की खबर मिलते ही गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
https://ift.tt/DKynNHI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply