भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ बाइक से गांव लौट रही महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं शादी वाला घर मातम में बदल गया। जिस घर में शहनाई बजनी थी, वहां अब चीख-पुकार गूंज रही है। घटना बेवर थाना क्षेत्र के बझेरा रोड स्थित विद्या कोल्ड स्टोरेज के पास की है। ग्राम सराय मद्दू निवासी अनिल पुत्र रामसनेही अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं और वहीं एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। अनिल ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी 3 नवंबर को तय थी। शादी में शामिल होने के लिए वह शुक्रवार को दिल्ली से मैनपुरी आए थे। यहां अपनी बहन के घर कुछ देर रुकने के बाद वह पत्नी और बच्चों के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में विद्या कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचते ही अनिल ने अपने बच्चों को लघुशंका के लिए सड़क किनारे रोका। पत्नी माधुरी बाइक के पास ही खड़ी थीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि माधुरी सड़क पर गिर पड़ीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही बेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। पति अनिल का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जो मां को खोने के गम में लगातार रो रहे हैं। परिजनों का कहना है कि शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। घर में मेहमान आने शुरू हो गए थे, लेकिन हादसे की खबर मिलते ही पूरा माहौल बदल गया। खुशियों के बीच मातम छा गया। अब जिस घर में बारात का स्वागत होना था, वहां सन्नाटा पसरा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
https://ift.tt/6w4IyD3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply