महिला मरीज की मौत के बाद लोगों ने हंगामा किया। बाढ़ | बाढ़ थाना क्षेत्र के भुवनेश्वरी चौक के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में बुधवार को उपचार के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और मनमाने पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। मृतका श्रुति कुमारी थी। परिजनों के मुताबिक, 28 नवंबर को बाइक से गिरने के दौरान श्रुति के सिर में गंभीर चोट आई थी। इसके बाद उसे बेहतर इलाज की उम्मीद में उक्त नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। मृतका के देवर शालू कुमार ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने मरीज को ठीक करने का भरोसा दिया था और इलाज के नाम पर प्रतिदिन 5,000 रुपए लेते रहे। मरीज को लगातार वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। परिजन का आरोप है कि मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन ने अचानक मरीज की स्थिति गंभीर बताते हुए पटना रेफर करने की बात कही और इसके लिए 2 लाख रुपए जमा करने का दबाव बनाया। उन्होंने कहा—अगर समय रहते रेफर कर देते, तो शायद जान बच सकती थी। पैसे के लालच में मरीज को रोके रखा गया। परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में बाढ़ थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि हालात नियंत्रित कर लिए गए हैं।
https://ift.tt/6BdCrml
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply