नालंदा में ससुराल वालों के प्रताड़ना से बीमार होकर एक महिला की मंगलवार की शाम पटना के पीएमसीएच में मौत हो गई है। मामला छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव का है। मृतका सुजीत साहू की पत्नी (28) खुशी देवी है। मायके वालों का आरोप है कि दहेज की खातिर ससुराल वाले प्रताड़ित किया करते थे। बुधवार को परिजन शव के पोस्टमार्टम को लेकर मॉडल अस्पताल पहुंचे। खुशी देवी के पिता सुजीत साहू ने बताया कि उनकी बेटी पिछले 2 साल से मायके नहीं आई थी। घरवालों से बेटी के ससुराल वाले बात भी करने नहीं देते थे। मंगलवार की शाम दामाद ने फोन कर बताया कि खुशी देवी की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है। 2 साल पहले भी खुशी देवी की तबीयत खराब मायके वालों का आरोप है कि दहेज की खातिर ससुराल के लोग प्रताड़ित किया करते थे। 2 साल पहले भी खुशी देवी की तबीयत खराब हुई थी। उसका इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया था। तब भी इलाज के लिए ससुराल वाले पैसे मांग रहे थे। बेहतर ढंग से इलाज नहीं होने के कारण खुशी की मौत हो गई। साल 2020 के जून महीने में छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की रहने वाले सुजीत साहू की शादी दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव के रहने वाली खुशी देवी के साथ हुई थी। इस बीच एक बच्ची ने भी जन्म लिया, जो अब 3 साल की है। इस मामलें में छबीलापुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाते हुए पति समेत कुल चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
https://ift.tt/15ct0Of
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply