DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

महिला का दावा- अकासा फ्लाइट में बैठकर इंफेक्शन हुआ:सूजे पैरों की तस्वीर शेयर की; घुटने के नीचे पूरे हिस्से में रैशेज पड़े

अकासा एयरलाइन की एक फ्लाइट में बैठने के बाद एक महिला पैसेंजर्स ने फंगल इंफेक्शन होने का दावा किया है। लिंक्डइन पर किए गए पोस्ट में जाहनवी त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने 26 दिसंबर को बेंगलुरु से अहमदाबाद के लिए अकासा एयर की फ्लाइट ली थी। उनके मुताबिक, फ्लाइट की सीटों की हालत बेहद खराब थी, वहां गंदगी थी। जिसके चलते उनके पैर के निचले हिस्से में इंफेक्शन हो गया। महिला ने अपनी सूजी हुई टांगों की तस्वीरें भी शेयर कीं। घुटने के नीचे पूरे हिस्से में रैशेज पड़ गए। अब पढ़िए महिला का पोस्ट… मैं अकासा एयर के साथ एक बहुत ही निराशाजनक अनुभव के बारे में बताना चाहती हूं। 26 दिसंबर को रात 10:25 बजे बेंगलुरु से अहमदाबाद के लिए अकासा एयर की फ्लाइट ली। मुझे उम्मीद थी कि यात्रा सुरक्षित और आरामदायक होगी। लेकिन दुर्भाग्य से इसके बाद जो हुआ वह बहुत ही परेशान करने वाला अनुभव बन गया। सीटें बहुत गंदगीं थीं। इस समस्या के कारण न केवल फ्लाइट के दौरान परेशानी हुई बल्कि बाद में शारीरिक पीड़ा भी हुई। यात्रा के तुरंत बाद मेरे पैरों में फंगल इन्फेक्शन हो गया। यह इतना बढ़ गया है कि मैं ठीक से चल नहीं पा रही हूं। सो नहीं पा रही हूं, मुझे काफी दर्द भी हो रहा है। हवाई सफर के बाद इस तरह की परेशानी जायज नहीं है। मैं अभी इलाज करवा रही हूं।

मैं अकासा एयर से अनुरोध करती हूं कि, इस शिकायत को गंभीरता से लें ताकि भविष्य में इस तरह की दिक्कत न हो। एयरलाइन प्रवक्ता बोले- मामले की जांच कर रहे हैं
अकासा एयर के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन को पैसेंजर के सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में जानकारी है। हम उनके संपर्क में है। इसमें शामिल डिटेल्स और परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझने के लिए मामले की समीक्षा कर रहे हैं। अकासा एयर साफ-सफाई, सुरक्षा के सख्त मानकों का पालन करती है और सभी विमानों को हर उड़ान से पहले सफाई के प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। ——————— ये खबर भी पढ़ें… इंडिगो का डोमेस्टिक मार्केट शेयर गिरकर 63.6% पर आया: फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी बनी बड़ी वजह देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के लिए नवंबर का महीना थोड़ा मुश्किल भरा रहा। ऑपरेशन्स में आई दिक्कतों और फ्लाइट्स की देरी के कारण कंपनी के डोमेस्टिक मार्केट शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/bl0dsvT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *