महिलाओं में स्तन कैंसर की समस्या सबसे ज्यादा देखी जाती है, लेकिन अब यह समस्या महिलाओं के साथ पुरुषों में भी फैल रही है। पुरुष भी इस समस्या के प्रति जागरुक रहें। यह संदेश सोमवार को एएमयू में दिया गया। एएमयू के फैकल्टी ऑफ यूनानी मेडिकल विभाग ने जागरुकता रैली निकाली। आमजनों को जागरुक करने के लिए एएमयू के डक प्वाइंट से लेकर बाब-ए-सैयद गेट तक एएमयू के प्रोफेसर और मेडिकल स्टूडेंट ने रैली निकाली और पोस्टर बैनर के जरिए लोगों को स्तन कैंसर के प्रति जागरुक किया। रैली में डिपार्टमेंट और निस्वा व कबालत के प्रोफेसर और स्टूडेंट शामिल रहे और आमजनों को जागरुक करने के लिए संदेश दिया। पुरुषों में स्तर कैंसर के कई मामले आए सामने यूनानी मेडिसिन की प्रोफेसर सुबूही मुस्तफा ने बताया कि महिलाओं में स्तर कैंसर की समस्या काफी तेजी से फैल रही है। इसलिए महिलाएं इस मामले में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। जरा भी दिक्कत या गांठ उन्हें समझ में आती है तो तत्काल इसकी जांच कराएं। उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ ही पुरुषों में भी अब स्तन कैंसर के मामले देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में पुरुषों में स्तर कैंसर के कई मामले देखने को मिले हैं, इसलिए अब पुरुषों को भी इस कैंसर के प्रति जागरुक होना पड़ेगा। अगर उन्हें शरीर में किसी तरह की समस्या नजर आती है तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करके जांचें करानी जरूरी हैं। गांठ हो तो पुरुष भी तुरंत कराएं जांच यूनानी मेडिसिन की डॉ. फेहमीदा जीनत ने बताया कि पिंक वेव जागरुकता अभियान के तहत लोगों को स्तन कैंसर के प्रति जागरुक किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि आमजन अभी स्तन कैंसर और इसके लक्षणों के प्रति जागरुक नहीं हैं। अभी तक यह समझा जाता था कि स्तन कैंसर महिलाओं तक सीमित है। लेकिन अब पुरुषों में भी यह समस्या सामने आई है। इसलिए अगर शरीर में उन्हें किसी तरह की गांठ या निशान दिखता है तो वह तत्काल डॉक्टरों से संपर्क करें। बिना लापरवाही के अपने शरीर की जांच कराएं। क्योंकि अगर इस समस्या को शुरूआती चरण में ही पकड़ लिया जाता है तो इसका इलाज हो सकता है, लेकिन जानकारी के आभाव में लोग इसे समझ नहीं पाते हैं। देश में तेजी से बढ़ें हैं स्तर कैंसर के मरीज डॉक्टरों ने बताया कि देश में स्तन कैंसर के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। यह सिर्फ इसलिए हो रहा है, क्योंकि लोग जागरुक नहीं हैं। उन्होंने बताया कि घर पर भी स्तर कैंसर की जांच की जा सकती है, लेकिन इसके लिए लोगों को जागरुक होना पड़ेगा। लोगों तक प्रॉपर जानकारी पहुंचानी होगी, जिससे कि लोग स्तन कैंसर के प्रति जागरुक रहें और खुद ही इसकी जांच कर सकें। अगर इसके जरा भी लक्षण दिखते हैं तो तत्काल चिकित्सीय सेवाएं लें। कम उम्र की युवतियों में भी हो सकती है समस्या चिकित्सकों ने बताया कि आमतौर पर लोग यह मानते हैं कि विवाहित महिलाओं में भी स्तर कैंसर की समस्या होती है। लेकिन कम उम्र की युवतियां जिनका विवाह भी नहीं हुआ है, उनमें भी यह समस्या हो सकती है। इसलिए स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली युवतियां और लड़कियां को भी जागरुक करना होगा। अगर उनके शरीर में स्तन के आसपास कोई गांठ या इस तरह की चीजें हैं तो तत्काल अपने परिजनों को बताएं और चिकित्सीय परामर्श लें।
https://ift.tt/fkuF6xT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply