महाराष्ट्र के नागपुर में ‘अवादा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड’ के सोलर पैनल निर्माण फैक्ट्री में पानी की टंकी फटने से बिहार के 6 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 9 मजदूर घायल हुए हैं। मृतकों में 2 मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना नागपुर-चंद्रपुर राजमार्ग के पास स्थित बुटीबोरी महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MIDC) की है। मृतकों की पहचान करजा इलाके के गबसरा निवासी नागेश्वर सहनी के पुत्र सुधांशु कुमार(23) और राजेश्वर पासवान के पुत्र अजय कुमार(25) के तौर पर हुई है। इसी गांव के बुल्ला सहनी के पुत्र प्रकाश कुमार(28) गंभीर रूप से घायल हो गए। फोन पर परिजनों को मिली जानकारी ये सभी युवक प्लांट में फीटर और वेल्डिंग का काम करते थे। टंकी गिरने के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसमें दबकर सुधांशु और अजय की मौत हो गई। जबकि प्रकाश के पैर फ्रैक्चर हो गए और सीने में चोट लगी है।
महाराष्ट्र पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस घटना की सूचना फोन पर परिजनों को दी गई है। प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शवों को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा। शादी नहीं हुई थी मृतक सुधांशु कुमार पूर्व मुखिया हितलाल सहनी का भतीजा था। चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। अभी तक शादी नहीं हुई थी। पिता गांव में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। मृतक अजय कुमार तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी भी शादी नहीं हुई थी। पिता गांव में राजमिस्त्री का कार्य करते हैं। घर में मचा कोहराम पूर्व मुखिया हितलाल ने बताया कि गबसरा गांव के कई युवक नागपुर, पुणे समेत अन्य शहरों में काम करते हैं। इस हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://ift.tt/m5EYnpF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply