महाराष्ट्र में निवेश का ये सही समय… News9 Global Summit 2025 में बोले उद्योग मंत्री उदय सामंत

महाराष्ट्र में निवेश का ये सही समय…  News9 Global Summit 2025 में बोले उद्योग मंत्री उदय सामंत

भारत के प्रमुख न्यूज नेटवर्क, टीवी9 नेटवर्क द्वारा आयोजित न्यूज9 ग्लोबल समिट का दूसरा एडिशन गुरुवार को जर्मनी के स्टटगार्ट में शुरू हुआ है. महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने न्यूज9 ग्लोबल समिट, जर्मनी में हिस्सा लिया और जर्मनी के उद्ममियों को महाराष्ट्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया.

जर्मनी में समिट के आयोजन के लिए टीवी9 को धन्यवाद देते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस आयोजन के माध्यम से भारत और जर्मनी के बीच संबंध और मजबूत होंगे. उदय सामंत ने जर्मन निवेशकों से महाराष्ट्र में आकर निवेश करने की अपील भी की. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि महाराष्ट्र का माहौल और सुविधाएं निवेश के लिए अनुकूल हैं.

उन्होंने कहा कि मैं टीवी9 का धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं. टीवी9 के माध्यम से जर्मनी और भारत को एक साथ लाने का काम हुआ है. इसलिए, मैं महाराष्ट्र सरकार की ओर से टीवी9 का धन्यवाद देता हूं. आज, मुझे महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री के रूप में स्टटगार्ट आकर भी बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि हम एक बार फिर अपनी साझेदारी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.

पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है विकास

उदय सामंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास कर रहा है. पीएम मोदी पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रयासरत हैं. महाराष्ट्र एक आर्थिक केंद्र है. महाराष्ट्र की जीडीपी बढ़ रही है. महाराष्ट्र घरेलू और विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए काम कर रहा है. मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के नेतृत्व में विकास हो रहा है.

उन्होंने कहा किहमारी सरकार बुनियादी ढांचे को बढ़ा रही है. समृद्धि राजमार्ग, कोस्टल रोड, डीबी पाटिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, संभाजी नगर में टाउनशिप, 20 हजार से ज़्यादा पंजीकृत स्टार्टअप महाराष्ट्र में चल रहे हैं. महाराष्ट्र देश की औद्योगिक प्रगति में अग्रणी है.

महाराष्ट्र में निवेश के लिए अनुकूल माहौल

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने उद्योग के विकास के लिए कुछ महत्वपूर्ण नीतियां शुरू की हैं. एक है औद्योगिक नीति, दूसरी है मीडिया और मनोरंजन, तीसरी है अक्षय ऊर्जा, चौथी है इलेक्ट्रॉनिक्स, पांचवीं है एयरोस्पेस और रक्षा नीति. महाराष्ट्र ने जर्मन निवेशकों के लिए रेड कॉपेट बिछा दिया है.

उन्होंने कहा किहम जर्मन निवेशकों से महाराष्ट्र आने की अपील करते हैं. जर्मनी के साथ साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध होने के साथ-साथ, हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी जर्मनी और महाराष्ट्र के बीच संबंध टीवी9 के माध्यम से और भी मजबूत होंगे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BTbnycH