महाराष्ट्र: किसानों को जल्द मिलेगी मदद…केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र सरकार को दिया अश्वासन

महाराष्ट्र: किसानों को जल्द मिलेगी मदद…केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र सरकार को दिया अश्वासन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र किसानों को राहत देने के लिए एक बयान दिया है. उन्होंने अल्हियानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मोदी सरकार की तरफ से महाराष्ट्र सरकार को आश्वासन दिया है कि किसानों की मदद त्वरित रूप से की जाएगी. इसके लिए उन्होंने शनिवार को देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ लंबी बैठक भी की.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जब महाराष्ट्र सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को विस्तृत रिपोर्ट भेजे. उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र सरकार की तरफ से रिपोर्ट भेजी जाती है, तो केंद्र सरकार किसानों की मदद करने में कोई देरी नहीं करेगी.

जनता ने चुनी एक बेहतर सरकार

केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र की जनता की तारीफ करते हुए कहा कि यह ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि महाराष्ट्र की जनता ने एक ऐसी सरकार चुनी है जो सबकी परवाह करती है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार भारत की जनता के हित को ध्यान में रखकर ही निर्णय लेती है. उन्होंने एनडीए के विधायकों की सराहना करते हुए कहा कि एनडीए के विधायकों ने किसानों को आर्थिक मदद करने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी राहत कोष में दान की है.

एकनाथ शिंदे सरकार कर रही है मदद

महाराष्ट्र में आई आपदा ने किसानों का जीवन मुश्किल कर दिया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी किसानों की मदद को लेकर कई अहम कदम उठाए हैं. उन्होंने अपने एक भाषण में कहा था कि हर बार दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार किसानों की आंखों में आंसू हैं, खेती बर्बाद हो गई है. उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में फंसे किसानों की मदद के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

बता दें कि हाल ही में NCRB ने साल 2023 में आत्महत्याओं की एक रिपोर्ट जारी की थी. एनसीआरबी की इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या की है, वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटक है. महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या का प्रतिशत 38.5% है और कर्नाटक में 22.5% किसानों ने आत्महत्या की हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Dulh9Wg