नवादा जिले के रजौली में महाराजा बिजली पासी जागृति मंच ने लगातार पांचवें वर्ष महाराजा बिजली पासी की जयंती समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन पासी समाज के गौरवशाली इतिहास को याद करने और समाज को जागरूक करने का प्रतीक बन गया है। समारोह का नेतृत्व मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन कुमार चौधरी (जो लाखन आर्मी के बिहार प्रमंडल अध्यक्ष भी हैं), प्रदेश अध्यक्ष सुमन चौधरी और नवादा जिला अध्यक्ष अखिलेश सरदार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। संगठन अनुसूचित जाति-जनजाति के हक की लड़ाई लड़ रहा चंदन कुमार चौधरी ने कहा कि पासी समाज अपने पूर्वजों को भूलता जा रहा है। जयंती मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करना है। उन्होंने महाराजा लाखन पासी, महाराजा बिजली पासी, वीरांगना उदा देवी, महाराजा सातन पासी और मसूरियादीन पासी जैसे वीर योद्धाओं का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि संगठन सभी अनुसूचित जाति-जनजाति वर्गों की समाज सेवा और उनके हक-अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है, जिसका मुख्य लक्ष्य समाज में जागृति लाना है। महापुरुषों के रास्ते पर चलकर समाज का नाम रोशन करने की अपील सुमन चौधरी ने उपस्थित लोगों से महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर पासी समाज का नाम रोशन करने और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की अपील की। अखिलेश सरदार चौधरी ने कहा कि संगठन संघर्षशील है और समाज सेवा पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि लाखन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पासी के नेतृत्व में पूरे देश में हक की लड़ाई जारी है। इस अवसर पर मुकेश कुमार चौधरी, पिंटू कुमार चौधरी, सोनू कुमार चौधरी, बब्लू चौधरी, अनुज चौधरी, मनोज चौधरी, पत्रकार राकेश राजवंशी, ज्योति कुमार सहित सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित रहे। यह आयोजन पासी समाज में एकता और प्रेरणा का संदेश देता है।
https://ift.tt/D7GWzed
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply