गयाजी में नए साल 2026 के मौके पर महाबोधि मंदिर, बोधगया में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इसे देखते हुए गया पुलिस ने सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया है। 31 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक बोधगया क्षेत्र में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। इसका मकसद भीड़ नियंत्रण, सुगम यातायात और श्रद्धालुओं की सुरक्षा है। पुलिस के अनुसार नोड-01 से महाबोधि मंदिर और कालचक्र मैदान की ओर बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। एम्बेसी मोड़ से महाबोधि मंदिर जाने वाले सभी वाहन एकल मार्ग का पालन करेंगे और महारानी रोड होते हुए नोड-01 की ओर जाएंगे। वर्मा मोड़ की ओर से बिना पास किसी भी वाहन को मंदिर की दिशा में प्रवेश नहीं मिलेगा। वर्मा मोड़ से भी बड़े वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। राजापुर मोड़ से दक्षिण बोधगया की ओर बड़े वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। हालांकि पच्छट्टी मोड़ से सुजातागढ़ की ओर नदी पार करने वाले बड़े वाहन वहां से गुजर सकेंगे। एम्बेसी मोड़ से वर्मा मोड़ के बीच अनावश्यक पार्किंग नहीं घूंघरी टांड़ रिवर साइड से आने वाले वाहन राजापुर मोड़ से मुड़कर सुजाता बाइपास होते हुए नोड-01 या दोमुहान की ओर जाएंगे। वहीं, दोमुहान और नोड-01 से आने वाले वाहन राजापुर मोड़ से रिवर साइड रोड का इस्तेमाल करेंगे। पार्किंग को लेकर भी सख्ती रहेगी। एम्बेसी मोड़ से वर्मा मोड़ के बीच कहीं भी अनावश्यक पार्किंग नहीं होगी। वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े किए जा सकेंगे। प्रमुख पार्किंग स्थल नोड-01 दक्षिण पार्किंग, मगध विश्वविद्यालय कैंपस, चिल्ड्रेन पार्क के पास और नोड-02 के पास निर्धारित किए गए हैं। शहर के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर बन रहे चेकपोस्ट इधर, 30 दिसंबर को गया पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए एक और अहम पहल की। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक ने कंडी-नवादा और ओटीए गेट नंबर-05 पर यातायात चेक पोस्ट का शिलान्यास किया। ये चेक पोस्ट शहर के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर बनाए जा रहे हैं। इससे नववर्ष के दौरान बढ़ने वाली भीड़ और ट्रैफिक पर नजर रखी जाएगी। साथ ही सुरक्षा जांच भी मजबूत होगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
https://ift.tt/OrMCV6g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply