सहरसा नगर निगम की महापौर बेन प्रिया ने अपना जन्मदिन जनसेवा को समर्पित करते हुए मनाया। उन्होंने औपचारिक जश्न और केक काटने के बजाय जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटीं। शुक्रवार रात सहरसा रेलवे स्टेशन परिसर में रोटी बैंक के सहयोग से लगभग 300 लोगों को पूरी, सब्जी और मिठाई का भोजन कराया गया। इस भोजन वितरण कार्यक्रम के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया। रेलवे स्टेशन पर मौजूद जरूरतमंदों, मजदूरों और राहगीरों ने इस पहल की सराहना की और महापौर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ समाजसेवी राजीव झा ने इस अवसर पर कहा कि यह सच्ची सेवा है। उन्होंने ‘नर सेवा ही नारायण सेवा है’ का उल्लेख करते हुए ऐसे कार्यों को समाज के लिए सही दिशा दिखाने वाला बताया। वहीं रोटी बैंक के रौशन मिश्रा ने इस आयोजन को जन्मदिन मनाने का सबसे बेहतर तरीका बताया। उन्होंने कहा कि महापौर बेन प्रिया का प्राथमिक उद्देश्य हमेशा लोगों की सेवा रहा है, जो उनके नेतृत्व की पहचान है। इस सेवा कार्यक्रम में रोटी बैंक के पंकज जी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत सिंह, प्रिंस सिंह, शिवम वर्मा, बुल्लु झा, वार्ड पार्षद राजा मिश्रा, कुंदन राय, राज सिंह, सूरज शांडिल्य, मिश्रा योगेश, ज्ञानु सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को प्रेरणादायक बताते हुए ऐसे आयोजनों को लगातार जारी रखने की अपील की।
https://ift.tt/rk3cj8Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply